हम लोग अपना मोबाइल नंबर कभी कभी बदलते रहते है। इस चक्कर में हम भूल जाते है कि कौन सा मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड के साथ पंजिकृत किया है (Mobile Number Registered With Aadhar Card) ।
आधार कार्ड ( Aadhar Card), आज के जमाने में हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण Document बन गया है। बैंक में खाता खुलवाने हो या कोई भी सरकारी काम करना हो तब Aadhar Card अक्सर मांगा जाता है। इसलिए हमारे सबके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) बना हुआ है।अब आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर (Mobile Number Registered with Aadhar) जुड़ा होना अनिवार्य हुआ है और हम लोगो वो किया भी है। हम अपना मोबाइल नंबर हमेशा बदलते रहते है, जिसके कारण हमें याद नहीं आता कि कौन सा मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड के साथ Registered है। ऐसे परिस्थिति में हम अब बड़े आसानी से पता कर सकते है की कौन सा Mobile Number हमने Registered करके रखा हुआ है।
इस तरह से मिलेगी आधार पंजिकृत मोबाइल नंबर की Information ( Aadhar Mobile Number Information ):
अपना मोबाइल नंबर आधार डाटाबेस के अंदर मौजूद है या नहीं ये देखने के लिए सबसे पहले हम आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएंगे । उसके बाद आपको ” Aadhar Services ” में ” Verify Email/Mobile Number ” पर क्लिक करे, जिसके बाद एक नया Tab आपके सामने दिखाई देगा। वहां अपना आधार कार्ड डाले और जो हमे लग रहा है वो मोबाइल नंबर और Email ID भी डाले और उसके बाद Captcha Code भी डाले। ( How To check your Mobile Number Registered in Aadhar Card data )

अभी आपने जो मोबाइल नंबर डाला वो अगर आधार डाटाबेस में मौजूद है तब आपके स्क्रीन पे मैसेज आयेगा कि ” आपका मोबाइल नंबर हमारे डाटाबेस में पहले से verified है “ ( The Mobile Number You have entered already verified with our records ) । अगर आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर आधार डाटाबेस में नहीं मिलेगा तब आपको मैसेज दिया जाएगा कि ” आपका मोबाइल नंबर हमारे डाटाबेस में नहीं है “ ( The Mobile Number You have Entered does not match with Our records ), और इसके बाद आपको आपका मोबाइल नंबर Register करना होगा ।
आपका मोबाइल नंबर, आधार के साथ Link कराने हेतु आपको नजदीकी आधार केंद्र पे जाना होगा। वहां आपको 50 रू फी भरने के बाद Mobile Number Aadhar के साथ लिंक करके मिलेगा। ध्यान में रखें कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर update करने कि प्रक्रिया Online नहीं होती है । इसकेलिए नजदीकी आधार केंद्र में जाना अनिवार्य है । ( How to checkMobile number Linked To Your Aadhar Card )