Aadhar Card से PAN Card आसानी से Link करे। Aadhaar PAN Link Deadline – 31 March 2022.

अपने देश में हर एक नागरिक को अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड (Aadhar Card to Pan Card Link) लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यह एक अत्यावश्यक प्रोसेस बन चुकी है। अगर आप Income Tax Return File करते हो तो आपके लिए आधार कार्ड के साथ आपका पैन कार्ड जुड़ा हुआ रखना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आप ५० हजार के ऊपर बैंकिंग Transaction करते हो तब भी पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लींक होना अनिवार्य है। आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक करने के लिए भारत सरकार ने बहुत बार तारीख बढ़ाकर दी है। यह ” तारीख पे तारीख ” सिलसिला अभिभी जारी है। अब आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की आखरी तारीख ३१ मार्च २०२२ कर दी है।
Aadhar Card को Pan Card से link करने की प्रोसेस बहुत आसान है। इसकी पूरी डिटेल्स निचे दि गई है।

१) E-Filling वेबसाईट द्वारे

२) एसएमएस ( SMS) द्वारे

सबसे पहले हम E-Filling द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने का प्रोसेस देखेंगे।
१) सबसे पहले आपको E-Filling के वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक निचे दी गई है।
incometaxindiaefiling.gov.in या फिर आप Google में EFilling ऐसा टाइप करके Search करोगे तब आपके सामने निचे फोटो में दिखाया वैसे Income Tax डिपार्टमेंट की लिंक आ जाएगी।

२) इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसपर  Our Services के अंदर “Link Aadhar with Pan” पर क्लिक करे।

३) अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी डालनी होगी। इसमें आपका पैन नंबर, आधार नंबर, आधार कार्ड वाला नाम, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यह जानकारी डालनी होगी। उसके बाद  ” I agree to validate my Aadhar Details “ पर क्लिक करना होगा और उसके बाद “Link Aadhar” यह बटन पर click करना होगा।

४) इसके बाद एक पॉपअप मैसेज आयेगा जो बताएगा की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो गया है। अगर आपका आधार कार्ड पहले से लिंक होगा तब आपको मैसेज आयेगा कि ” Your PAN is already linked to Aadhar “।

अगर आपके पास इन्टरनेट या कॉम्पुटर कि सुविधा नाही ही तो आप अपने मोबाईल द्वारा एक sms भेजकर आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कर सकते हो।

१) आपको निचे दिया गया मेसेज टाइप करना होगा    UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>

Ex:  UIDPAN 345656783456 BYOPP3456P यह SMS आपको 567678 या 56161 पर भेजना होगा।

   तो यह थी पूरी जानकारी जिससे आप वेबसाइट के जरिए आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हो।

हमारे अन्य लेख पढ़े - 

Leave a Comment