No Widgets found in the Sidebar
आज के दिन में शायद ही ऐसा कोई बंदा होगा जिसे क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency/Bitcoin) के बारे में मालूम नहीं है। जिसको देखो वह क्रिप्टो करेंसी के पीछे भाग रहा है क्योंकि क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency/Bitcoin) एक पैसा इन्वेस्ट (Invest in Crypto Currency) करने का और पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा साधन बन गया है। बहुत ही कम समय में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency/Bitcoin) ने लोगों के दिलों में एक अपनी जगह बना लिया है। लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको क्रिप्टो करेंसी (Crupto) बारे में ज्यादा कुछ खास आईडिया नहीं है, हम इस लेख के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

Blog Content

WhatsApp Group Join Now

क्रिप्टो करेंसी क्या है – What is Crypto Currency ?

What is Crypto Currency

क्रिप्टो करेंसी एक आभासी डिजिटल चलन है (Virtual Digital Currency), जिसे हम ऑनलाइन चलन भी बोल सकते हैं, क्योंकि यह चलन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होता है। जैसे हम भारतीय रुपया (Rupee) या फिर अमेरिकन डॉलर (Doller) हम फिजिकली हैंडल कर सकते हैं वैसे क्रिप्टो करेंसी को फिजिकली हैंडल नहीं कर सकते। क्रिप्टो करेंसी यह एक इलेक्ट्रॉनिक करेंसी है (Electronic Digital Currency), जो एक डिजिटल वैलेट (Online Digital Wallet) में रखी जाती है जिसे आप ऑनलाइन करेंसी (Online Currency) भी कह सकते हो। जिसका उपयोग करके हम इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सेवा या सुविधा खरीद सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी पर कौन नियंत्रण रखता है – Who Moniter Crypto Currency ?

क्रिप्टो करेंसी यह एक डिजिटल प्रॉपर्टी ( Digital Property ) है जिस पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता है, कोई सेंट्रल बैंक (Central bank) भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाती है। जैसे की हम सबको पता है कि भारतीय चलन को रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है, अमेरिकन यूएस डॉलर को यूएस सेंट्रल बैंक नियंत्रित करता है, लेकिन इस क्रिप्टोकरंसी को कोई भी संस्था या व्यक्ति नियंत्रित नहीं करता है। इसका मतलब है कि Crypto Currency पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम के आधार पर काम नहीं करता।

क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है – What are the Types of Crypto Currency ?

क्रिप्टो करेंसी अनेक प्रकार की होती है। बिटकॉइन को ही लोग क्रिप्टो करेंसी मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है बिटकॉइन के साथ-साथ  डॉजे कॉइन(Dogecoin), इथरियम (Etherium), रिप्पल(Riple), शिबा इन्यू कॉइन(Shiba Inu), विंक कॉइन(Wink) ऐसे 5000 से भी अधिक कॉइन की गणना इस क्रिप्टो करेंसी में होती है। पूरे क्रिप्टोकरंसी में बिटकॉइन यह एक सबसे महत्वपूर्ण और सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉइन है। बिटकॉइन इतनी पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी है की दुनिया के बहुत सारी कंपनी में बिटकॉइन से पेमेंट लेना शुरू कर दिया है। चलिए थोड़ा सा बिटकॉइन के बारे में जान लेते हैं।

बिटकॉइन क्या है ? What is Bitcoin ?

बिटकॉइन को दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टो करेंसी माना जाता है। इस इस बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में Satoshi Nakamoto ने की है ऐसा बोला जाता है। हालांकि Satoshi Nakamoto को किसी ने अब तक देखा नहीं है और कोई भी उसे जानते भी नहीं है। बिटकॉइन शुरू करने का मकसद अपने पैसे को एक जगह से दूसरे जगह ऑनलाइन तरीके से भेजना यह था। इस बिटकॉइन के दुनियाभर में सॉफ्टवेयर बनाए गए थे, यह इस तरह डिजाइन किए गए थे कि जब भी कोई इस बिटकॉइन से माध्यम से पैसे की लेनदेन करें तो किसी को पता भी नहीं चले।

 दुनिया भर में सबसे ज्यादा खरीदी की जाने वाली क्रिप्टो करेंसी सिर्फ बिटकॉइन ही है, इसलिए इस की किमत हमेशा बढ़ते ही रही है। बिटकॉइन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2016 में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹60,000 थी, आज 2021 में एक बिटकॉइन की कीमत ₹40 लाख के ऊपर जा चुकी है। अभी तक लोग एफडी म्यूच्यूअल फंड, लाइफ एलआईसी इसमें अपना पैसा इनवेस्ट करते थे, लेकिन आज बहुत सारे लोग बिटकॉइन में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं (Invest in Bitcoin) और इसी वजह से बिटकॉइन की कीमत (Price of Bitcoin) हर दिन बढ़ते जा रही है।

क्या क्रिप्टो करेंसी लीगल (कानूनी) है ? Is Crypto Currency Legal by law ?

आज इंडिया में बहुत सारे लोग Crypto Currency में इन्वेस्ट कर रहे है। लेकिन कोई भी निवेश करने से पहले जोखिमों को जाच लेना चाहिए। दुनिया के कुछ ही देशों में क्रिप्टो करेंसी को मान्यता दी गई है। अमेरिका जापान फ्रांस जर्मनी जैसे कुछ बढ़ो देश के बड़े देशों में क्रिप्टो करेंसी को सरकारी मान्यता दी गई है। वैसे ही नेपाल अगरिया बांग्लादेश जैसे बहुत सारे देशों ने अभी तक क्रिप्टो करेंसी को सरकारी मान्यता नहीं दी है, मतलब इन देशों में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना गैरकानूनी माना जाता है।

अपने भारत में 2018 में इस क्रिप्टोकरंसी के व्यवहार पर पूरी तरह से बंदी लगाई थी। लेकिन सन 2020 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर निकाला जिसके तहत क्रिप्टो करेंसी पर लगाई गई पाबंदी (Crypto Currency Ban) को हटाया गया जिसके बाद इंडिया के बहुत सारे लोगों ने क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चालू किया। इंडिया में क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करके आप किसी चीज को ख़रीद नहीं सकते, परंतु क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है, क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना इंडिया में कानूनी है। क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के बाद कमाया हुआ मुनाफा आप सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हो।

क्रिप्टो करेंसी/बिटकॉइन में निवेश से कितना रिटर्न मिल सकता है ? How Much we can get in return ?

जैसे कि आपको पता है गोल्ड(Gold Investment) में इन्वेस्ट करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा 2% या 3% का फायदा मिल सकता है। एफडी (Fix deposit)में निवेश करने से आपको से तेज 7% का रिटर्न मिल सकता है। म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) में निवेश करने से आपको 17% से 18% रिटर्न मिल सकता है। और बिटकॉइन या फिर कोई क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से आपको 65% से 70% रिटर्न मिल सकता है, इसी से आप क्रिप्टो करेंसी की बढ़ती लोकप्रियता (Crypto currency Popularity) का अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन आपको क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्रिप्टो करेंसी में अगर आप आंख बंद करके पैसा लगाते हो तो आपके पैसों का नुकसान होने की भी संभावना बहुत ज्यादा होती है।
लेकिन अगर हमें बिटकॉइन या कोई क्रिप्टोग्राफी से पैसा कमाना है तो बहुत होशियारी से, उसका पूरा जानकारी लेकर निवेश करना जरूरी है।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें ? How to Invest in Cryptocurrency ?

जब से इंडिया में क्रिप्टो करेंसी खरीदने या बेचने के लिए कानूनी मान्यता मिली है तब से बहुत सारे लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। बहुत सारे लोगों को अभी तक यह पता नहीं बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करते हैं । क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप बहुत ही आसान और उपायुक्त ऐसा वजीरएक्स(WajirX)  ऐप एप्लीकेशन का यूज कर सकते हो । यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है। Android और iOS दोनों फोन के लिए यह उपलब्ध है।

Wjirx के जरिए आप 100 से ज्यादा Crypto Currency में सीधा निवेश कर सकते हो, जिसके लिए आप 100 रुपए से शुरू कर सकते हो। सबसे पहले आपको Wajirx में साइन अप करके अकाउंट बनाना होगा।

आप निचे दिए गए लिंक से आपका अकाउंट खोल सकते हो।

https://wazirx.com/invite/mb6d8s55

 हम आशा करते है कि Crypto Currency के बारे में सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर कुछ और सवाल है तो हमे जरूर कमेंट करके बताएं।
धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *