No Widgets found in the Sidebar

UIDAI ने आज आधार कार्ड संबंधित बहुत ही महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब हम घर बैठे ही अपना नाम(Name), पता(Aadreess), जन्म तारीख(Date of Birth) और Gender अपडेट कर सकते है। अबतक ये सारी Details, UIDAI पत्ते के बिना अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी गई थी। पर आज ये UIDAI ने ये सुविधा शुरू की है।( UIDAI strated Updating Address, Name, Gender, DOB in Aadhar).

WhatsApp Group Join Now

आधार कार्ड में डिटेल्स कैसे अपडेट करे :

  • पहले आपको आधार के Official Website पे जाना होगा।

https://uidai.gov.in/

  • यहां ” My Aadhar ”  सेक्शन में ” Update Your Aadhar ” पर क्लिक करना होगा ।

  • उसके बाद ” Update Demographics Data Online ”  पर क्लिक करे। आपके सामने नया पेज ओपन होगा।

  • इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ ये वेबसाईट पर क्लिक कर सकते हो ।

  • यहां हमे ” Proceed To Update Aadhar ” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसपर १२ डिजिट का आधार कार्ड डालना होगा।
  • Captcha Code डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • आपके Registered Mobile Number पर OTP आयेगा जिसको हमे यहां डालना होगा। 
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा जहापे आपको २ ऑप्शन मिलेंगे :
        * Update Demographics Data   
    • * Update Address via Secret Code
  • नाम, जन्मतारीख , लिंग, पता इनमें से कुछ भी अपडेट करना हो तो Update Domographics Data पर क्लिक करे।
  •  उसके बाद हमे जो imformation Update करनी है वो चुने, उसके बाद आगेकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर :

ऑनलाइन आधार अपडेट करते वक़्त आपका Mobile Number आधार से लिंक्ड होना अनिवार्य है। वहीं नंबर पे हमे OTP प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *