Blog Content
India’s Top 10 electric scooters
हेलो दोस्तों वैसे तो हर दिन मार्किट में कुछ ना कुछ नया आते रहता है । लेकिन सही जानकारी न मिलने से कई लोगो को नुकसान का सामना करना पड़ता है । ऐसे ही आज हम आपके लिए लाये है 10 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की जानकारी जिसके बारे में जानना बहुत जरुरी है ।
भारत के हर राज्य ,जिल्हो में electric scooter स्कूटर, electric car (इलेक्ट्रिक कार) या फिर electric bike हो हर दिन इसकी डिमांड बढ़ते ही जा रही है । इसका कारण भी है, की लगातार पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ते दाम जो की रुकने का नाम नहीं ले रहे । इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए ऐसे Top 10 electric scooters की जानकारी लाये है जो आपको पसंद आने वाली है ।
Hero Optima HX
Optima HX scooter की बात करे तो यह scooter हमें दो प्रकार (variant) में देखने मिलेंगे । जिसमे आपको एक single battery scooter और दुसरा double battery scooter देखनेको मिलेगा । यह scooter दिखने में petrol scooter की तरह दिखता है । इसके motor के बारे बात करे तो इसमें 1200 watt की pick पावर प्राप्त (Achive) कर सकती है । इसकी top speed 42 km प्रति घंटा की है । इसमें आपको 1.5 Kwh की detachable लिथियम Li-ion Battery मिलती है जिसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है ।
Optima HX बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 82 km distance कव्हर करती है । और Optima HX Dual बैटरी चार्ज करने पर लगभग 122 km डिस्टेंस कव्हर करती है । इसके साथ साथ आपको इसमें anti theft अलार्म, anti theft lock , रिमोट key जैसे बेसिक फीचर देखने मिलते है । Hero Optima HX की खासियत ये है की कंपनी आपको एक साथ 2 बैटरी चार्जर देती है जिसके कारण आप एक साथ 2 बैटरी चार्ज कर सकते है । इसके साथ ही price की बात करे तो Optima HX single Battery प्राईस है 53600/ Rs और Optima HX Duel Battery की प्राइस है 59000/ Rs तक । साथ ही साथ कंपनी इसके बैटरी पर 3 साल तक की warranty देती है ।
Etrance Neo

Etrance Neo इसके मोटर पावर कि बात करे तो 2200 watt pick power प्राप्त कर सक्ता है । इस्की top speed 60 KMPH है । 2.5 Kwh Li-ion की बैटरी है जो 5 से 6 घंटो में फुल चार्ज होती है । और सिंगल चार्ज में 120 km का distance कवर कर सकती है । Etrance Neo में हमें एंटी theft alarm, स्मार्ट लॉक जैसे बेसिक फीचर देखने मिलते है । Etrance Neo की प्राइस लगभग Rs.79000/- Rs. तक है । कंपनी 3 साल तक इसकी बैटरी की warranty देती है ।
Benling Aura

Benling Aura की लुक की काफी atractive है । इसके मोटर की बात करे तो लगभग 2500 watt की pick पॉवर प्राप्त(Achieve) कर सकती है । 60 km इसकी top speed है । 2.88 Kwh की (लिथियम) Li-ion बैटरी है जो की सिंगल चार्ज में Benling Aura 120 km तक का रेंज कवर करती है ।
बैटरी फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटो का समय लगता है । कुछ फीचर की बात करे तो anti theft alarm, रिमोट key, स्टार्ट-स्टॉप बटन ,USB चार्जिंग पोर्ट anti theft लॉक, जैसे नॉर्मल फीचर मिल जाते है । प्राइस की बात करे तो 73000 /- Rs. इसकी मार्किट प्राइस है । और कंपनी इसके बैटरी पर भी 3 साल की warranty देती है ।
Bajaj Chetak electric

अगर आपको अच्छे built क्वालिटी चाहिए तो आप Bajaj की Chetak electric स्कूटर खरीद सकते है । चेतक electric scooter की मोटर पॉवर की बात करे तो ये 3800 watt की pick पॉवर अचीव करता है । 69 km इसकी टॉप स्पीड है । यहां पर हमें 3 Kwh की (लिथियम) Li-ion Battery मिलती है जो की Non-Detachable मतलब आप इसे बहार निकालकर अलग से चार्ज नहीं कर सकते । इसकी टोटल रेंज लगभग 95 km है ।
इसको फुल चार्ज करने में कम से कम 5 घंटो का समय लगता है । चेतक इलेक्ट्रिक हमें Bluetooth कनेक्टिविटी, रिवेर्स मोड़, साइड स्टैंड सेंसर, remote key और push-Start जैसे फीचर्स मिलते है । इसके बैटरी में 3 साल या फिर 50000km तक warranty देती है । या पर हमें 2 प्रकार के scooter देखने मिलते है Chetak Urban जिसकी प्राइस है 1,42,000/- Rs. और Chetak Primium जिसकी प्राइस है 1,44,000/- Rs. । इसपर आपको कोई भी Subsidy नहीं मिलती इसके कारण इसका प्राइस जादा है ।
TVS Iqube

अगर आप नई कंपनी की scooter नहीं खरीदना चाहते तो Tvs Iqube आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है । इसका मोटर 4400 watt की pick पॉवर अचीव कर सकता है । इसकी top speed लगभग 78 km है । यहाँ पर हमें 2.25 Kwh (लिथियम) Li-ion बैटरी मिलती है जो की Non-detachable है । इसे चार्ज करने में 5 घंटो का समय लगता है ।
सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज provide करती है । फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें TFT स्क्रीन मिलती है जिसमे काफी सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते है । जैसे मोबाईल bluetooth कनेक्टिविटी, Map navigation, Usb चार्जिंग, स्मार्ट लॉक, रिमोट Key, anti theft लॉक और कई सारे ऑप्शन मिलते है । Tvs Iqube के प्राइस की बात करे तो 1,00,000 /- Rs तक इसकी प्राइस है । बैटरी वारंटी की बात करे तो लगभग 3 साल तक की warranty या फिर 50,000 km तक वारंटी हमें मिलती है ।
Avera Retrosa

Avera Retrosa इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप में से ऐसे कई लोग है जिन्होंने शायद यह नाम पहली बार सुना होगा । कुछ महीनो पहले Avera Retrosa scooter हाय-स्पीड के लिए काफी मशहूर थी । लेकिन उसके बाद Simple one, Ola scooter मार्केट में धूम मचा दी । लेकिन Avera Retrosa मार्केट में अपनी जगह बनाने में उतनी कामियाब नहीं हो पायी । Avera Retrosa आंध्रप्रदेश की नई स्टार्टअप कंपनी है । यह scooter इटालियन डिजाईन के साथ आती है । इसकी मोटर 3000 watt की पिकअप पावर achive करती है । इस स्कूटर में Bosch कंपनी का मोटर यूज़ किया गया है । 90 km इसकी टॉप-स्पीड है ।
यहाँ पर हमें 2.59 Kwh की Li-ion फॉस्फेट Detachable बैटरी मिलती है जो मिथियम के मुकाबले काफी अच्छी है । ये बैटरी 3-4 घंटो में फुल चार्ज होती है । और सिंगल चार्ज में 140 km की रेंज प्रोवाइड करती है । इसमें भी बेसिक फीचर्स सभी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में होना चाहिए जैसे एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिमोट key, anti theft लॉक । इसकी प्राइस 1,08,000 /- Rs. है subsidy के साथ ।
Ather 450X

कुछ महीनो पहले Ather 450X का कोई भी प्रतियोगी (Competitor) नहीं था । लेकिन अब कई electric scooter आये है जो हम आगे देखेंगे । Ather 450X की मोटर 6600 watt की pickup पॉवर achive कर सकती है । 80 km इसकी टॉप स्पीड है । यहाँ पर हमें 2.5 Kwh की Li-ion Non-detachable बैटरी मिलती है हम अलग से निकालकर चार्ज नहीं कर सकते । यह बैटरी सिंगल चार्ज में 80 km की रेंज provide करती है ।
इसमें हमें फ़ास्ट चार्जिग फीचर देखने मिलता है । इसके साथ ही स्मार्ट TFT instrument cluster डिस्प्ले मिलता है । जिसमे GPS, कॉल अलर्ट, म्यूजिक जैसे सारे फीचर्स मिल जाते है । प्राइस की बात करे तो 1,28,000 /-Rs. तक ये scooter हमें मिल जाता है । कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी देती है ।
Ola S1

Ola S1 की मोटर 8500 watt की pick पॉवर अचीव कर सकता है । इसकी top speed की बात करे तो लगभग 90 km इसकी टॉप स्पीड है । फ्रंट में यह डिस्क ब्रेक मिल जाता है । यहाँ पर हमें 2.98 Kwh (लिथियम) Li-ion बैटरी मिलती, है जो की Non-detachable है । इसे चार्ज होने में 5 घंटो का समय लगता है । Ola S1 सिंगल चार्ज में 121 km तक की रेंज provide करती है । इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है ।
ओला असिस्टंट, built स्पीकर, TFT स्क्रीन, कॉल अलर्ट, मोबाईल bluetooth कनेक्टिविटी, Map navigation, Usb चार्जिंग, स्मार्ट लॉक, रिमोट Key, anti theft लॉक और कई सारे ऑप्शन मिलते है । Ola S1 के प्राइस की बात करे तो 1,00,000 /- Rs तक इसकी प्राइस है । वारंटी की बात करे तो Ola ने अपने दोनों scooter की Ola S1 और Ola S1 Pro की warranty के बारे में अबतक कोई भी अपडेट नहीं दिया है ।
Simple One

जैसे कि आप सभी जानते है की ये Ola scooter की प्रतियोगी स्कूटर है जो Ola को पीछे छोड़ सकती है । Simple One की मोटर 8500 watt की pick पॉवर अचीव कर सकता है । इसकी top speed की बात करे तो लगभग 105 km इसकी टॉप स्पीड है । यहाँ पर हमें 4.8 Kwh (लिथियम) Li-ion दो बैटरी मिलती, है जो की एक detachable है और जिसे अगल से निकालकर चार्ज करना आसन हो जाता है,और दूसरी Non-detachable है ।
एक बैटरी को चार्ज होने में 75 मिनिट तक का समय लगता है मतलब 2 बैटरी चार्ज करने में 3 घंटो का समय लगता है । Simple One सिंगल चार्ज में 236 km तक की रेंज कवर करती है । इतने रेंज के साथ ये भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे जादा रेंज देने वाली scooter बन जाती है । फीचर की बारे बात करे तो Ola की Comparison में फीचर्स थोड़े कम है लेकिन आपको वो सारे फीचर मिलते है जो एक स्मार्ट फ़ोन में होते है । 1,10,000 /- Rs इसकी प्राइस है । बैटरी की warranty हमें 3 साल तक मिल जाती है ।
Ola S1 Pro

सारे electric scooter के पॅरामिटर को Compare करने के बाद हम कह सकते है की Ola S1 Pro सबसे बेस्ट electric scooter है । इसमें हमें same Ola S1 वाला मोटर मिलता है (8500 watt) लेकिन इसका टॉर्क जादा है । 115 km इसकी टॉप स्पीड है । रियर में डिस्क ब्रेक भी मिलता है । सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 181 km की रेंज कव्हर करता है । बैटरी चार्ज करने 6.5 घंटो का समय लगता है ।
Ola के Hypercharger स्टेशन में 18 मिनिट में 75 km का रेंग कव्हर होने जितना चार्ज हो जाएगी । फीचर्स की बात करे तो Ola S1 के सारे फीचर्स इसमें है । प्राइस इसकी 1,30,000 /- Rs.। इसके साथ साथ आप कह सकते हो Ola S1 Pro भारत की सबसे बेस्ट electric scooter होने वाली है । तो उम्मीद है आपको ये पूरी information काम में आ सकती ।
[…] भारत कि टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर India’s Top 10 … […]