Blog Content
Kisan Credit Card योजना 2023
Kisan Credit card Loan 2023| Kisan credit card Application Form| Kisan Credit Card Interest Rate 2023| Kisan Credit Card application 2023| Kisan credit card ki jankari hindi| KCC kya hai
KCC Scheme
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) यह भारत सरकार की योजना है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना १९९८ में लाई गई थी, यह योजना नाबार्ड ( NABARD) ने बनाई थी। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश किसानों को आसानी से लोन सुविधा उपलब्ध कराना है। अगर किसानों को खेती के काम के लिए जैसे बिज लेना, खेती के उपकरण लेना या खाद लेना इत्यादि के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है तब किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसान अपने खर्चे कर सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड को अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के साथ जोड़ा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से कोई भी किसान लगभग ३ लाख तक का लोन २% से ४% Interest rate ब्याजदार के हिसाब से ले सकता है।
आज आपको इस आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप भी Kisan Credit Card Yojna किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
- किसानों को यह क्रेडिट कार्ड उनके खेती से जुड़े हुए खर्चा उठाने के लिए दिया गया है जैसे बिज खरीदी, खेती उपकरण, खाद, डेयरी, पशुपालन इत्यादि।
- किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत अगर कोई किसान की मृत्यु हो जाती है तब उसको ₹ ५० हजार का इंश्योरेंस भी मिल जाता है। किसान को कोई बीमारी के लिए ₹ २५ हजार मिलने का भी प्रावधान है।
- जो भी किसान इस स्कीम के लिए पात्र होगा उसे स्पेशल इंटरेस्ट रेट वाला सेविंग अकाउंट भी मिलेगा, साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत कोई भी किसान को बिना कोई झंझट से आसानी से लोन प्राप्त होगा और इस लोन का भुगतान करने में भी ज्यादा समय मिलेगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ३ साल तक क्रेडिट मिलेगा और अपने खेती में फसल काटने और बेचने के बाद भी आप लोन का भुगतान कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज और अन्य शुल्क
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के बाद लगने वाला ब्याज दर हर बैंक में अलग अलग होता है। वैसे, KCC पर लगने वाला ब्याज दर कम से कम २% से औसत ४% तक होता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन उठाने के बाद सरकार आपको ब्याज पर कुछ सबसिडी भी देती है, यह सबसिडी कार्ड धारक के लोन भुगतान को देखते और उसके सिबिल स्कोर को देखते दी जाती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए प्रोसेसिंग फि और इंश्योरेंस प्रीमियम भी देना होता है, यह बैंक पर निर्भर करता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता मानदंड
- कोई भी किसान जो कृषक मालिक हो, मतलब उस किसान के नाम से खेती होनी चाहिए।
- कोई भी ऐसे किसानों का समूह जो कृषक मालिक हो।
- किरायेदार कृषक किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- ऐसा किसान जो खेती के साथ खेती से जुड़े उद्योग ( पशुपालन, मश्यपालन) भी करते हो, उनको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Application form जिसमे किसान के हस्ताक्षर हो, यह फॉर्म आपको बैंक में मिलेगा।
- कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।
- किसान का पता पहचान पत्र, जिसमे उसका रहने का ठिकान लिखा है, जैसे आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज का फोटो।
- Security PDC के नाम से अगर कोई बैंक आपको मांगती है तो वो भी आपको बैंक में देना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन में कोई भी एक तरीके से एप्लीकेशन करना होगा।
Kisan Credit Card 2023 Online Apply कैसे करें :
- आप जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो उसके वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड को सलेक्ट करना होगा।
- “Apply” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- उस फॉर्म में जरूरी जानकारी भरकर आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक Application Referance Number आपको मिलेगा। इसका मैसेज भी आपके मोबाइल पर मिलेगा।
- अगर इस योजना के लिए आप पात्र रहे, तब ३- ४ दिनों में बैंक के तरफ से आपको कॉल किया जाएगा।
Kisan Credit Card 2023 Offline Apply कैसे करें :
- सबसे पहले आपको किसान क्रेडिट कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोड KCC form का ऑप्शन दिखेगा। वहा से आप KCC Application Form PDF मिल जाएगा।
- मैंने आपकी सुविधा के लिए नीचे केसीसी आवेदन पत्र प्रदान किया है। आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तो, मैं आशा करता हूं की इस किसान क्रेडिट कार्ड के आर्टिकल से आपको उपयुक्त जानकारी मिली होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को सरकार 30 हजार से 3 लाख तक का लोन देती है
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
1) Application form जिसमे किसान के हस्ताक्षर हो, यह फॉर्म आपको बैंक में मिलेगा।
2) कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।
3) किसान का पता पहचान पत्र, जिसमे उसका रहने का ठिकान लिखा है, जैसे आधार कार्ड।
4) पासपोर्ट साइज का फोटो।
5) Security PDC के नाम से अगर कोई बैंक आपको मांगती है तो वो भी आपको बैंक में देना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से कोई भी किसान लगभग ३ लाख तक का लोन २% से ४% Interest rate ब्याजदार के हिसाब से ले सकता है।
कौन सा बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर सकता है?
1) State Bank of India
2) Punjab National Bank
3) Bank of Baroda
4) ICICI Bank
5) Allahabad Bank
6) Andhra Bank
7) Sarva Haryana Gramin Bank
8) Canara Bank
9) Odisha Gramya Bank
10) Bank of Maharashtra
11) HDFC Bank
12) Axic Bank