Click to Join

अगर आप अपने PAN CARD में कुछ अपडेट/ कुछ सुधार करना चाहते हैं, तो आप इसे घर से ही कर सकते हैं। अगर आप PAN CARD में अपना नाम या जन्मतिथि या पता बदलना चाहते हैं, तो भी बदल सकते हैं। अगर आपके पैन कार्ड में आपके पिता का नाम नहीं है, तो आप इसे यहां अपडेट कर सकते हैं। इन सभी पैन कार्ड में सुधार घर बैठे ऑनलाइन की जा सकती है। मैं आपको इस ब्लॉग में यह PAN CARD में CORRECTION कैसे करें इसकी जानकारी दे रहा हूँ, जिसमें आपको पूरी प्रक्रिया पता चल जाएगी।

  1. सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाईट पर जाना होगा, इस वेबसाइट की लिंक मै नीचे दे रहा हूं।

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html


इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद पहले आपको Application Type चुनना होगा। इसमें ” Change or Correction in existing PAN Data / Reprint of Pan Card “ यही ऑप्शन चुनें। और Category में INDIVIDUAL यह ऑप्शन सिलेक्ट करें |

2) इसके बाद नीचे “Applicant Information” दिखेगा इसमें तुम्हारी सारी जानकारी दर्ज करनी है। सबसे पहले आपको अपने नाम के आगे Title को सिलेक्ट करना है जिसमें आपको Mr/Mrs/Kumari मैं से कोई एक सही चुनाव करना है।

फिर Last name,Surname,Middle Name सही डालना है। जो नाम आपको पैन कार्ड पर चाहिए वही नाम सही तरीके से दर्ज करें । फिर आपको अपनी Date of Birth डालनी होगी। साथ ही E-Mail ID और Mobile Number दर्ज करना होगा। नीचे Citizen Of India में YES सिलेक्ट करना है । इसके बाद आपको अपना PAN Card Number डालना है और Term and condition के लिए छोटे चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और उसके बाद Captcha Code डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें |

PAN Card से Aadhar Card आसानी से Link करे – Deadline – 31 March 2022

3) यह फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें एक Token Number दिया जाएगा। इस टोकन नंबर को आपको अपने पास संभाल कर रखना है इसका इस्तेमाल आप बाद में कर सकते हैं। फिर ” Continue with PAN Application Form “ इस बटन पर क्लिक करें। फिर आपको दिए गए 4 Steps को कंप्लीट करना है । Pan correction application कौन से तरीके से कंप्लीट करें इसके बारे में यह विकल्प दिए गए हैं।

  • How do you want to submit your PAN Application Documents ?

A) Submit Digitally Through e-kyc & e-sign (paperless) :- यदि आप इस विकल्प को चुनना चाहते हैं तो आप के AADHAR कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। इसमें आपको कोई दस्तावेज भेजने/ अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

B) Submit Scanned Images through e-sign :- यदि आपको Photo और Signature बदलना हो तो यह विकल्प चुनना होगा । इसमें आपको कुछ Document अपलोड करनी होगी।

C) Forward Application Documents Physically :- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड को लिंक ना हो तो यह विकल्प चुनना होगा इसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करनी होगी और भेजनी होगी।

  • Whether Physical PAN Card is Required ?

इसमें आपको अगर PAN CARD की हार्ड कॉपी पोस्ट से आपके घर पर चाहिए होगी तो एस बटन पर क्लिक करना होगा।

4) नीचे आपको आपका पैन कार्ड नंबर दिया होगा उसे जाचे कि सही है या नहीं। साथ ही नीचे आधार कार्ड के लिए खाली बॉक्स दिया है उसमें अपने आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर दर्ज करने होगे और फिर नीचे दिए गए चेक बॉक्स में यस सिलेक्ट करना होगा।

5) यदि आपको नाम में करेक्शन करना हो तो नीचे दिए गए ” Full Name of the Applicant “ बॉक्स पर पिक करना होगा अगर कोई करेक्शन ना करना हो तो यहां पर कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।

6) यदि आपको आपकी जन्म तारीख बदलनी है तो ” Date of Birth “ यह ऑप्शन पर Click करना होगा।

7) इसके बाद जो आपका Gender है उसे सिलेक्ट करना होगा।

8) यदि आपको आपके पिताजी का नाम बदलना है तो ” Details Of Parents ” यह ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। अगर आप विवाहित स्त्री हो तब भी आपको आपके पिताजी का नाम यहां डालना होगा।

आपने अभी तक जो भी जानकारी दर्ज की है उसे सेव करने के लिए ” Save Draft ” यह ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

9) यदि आपको PAN CARD का पता बदलना है तो यहां ” If you desire to update your other address,give required details and submit proof of other address “ यह टैब पर क्लिक करना होगा इसके लिए तुम्हें कोई एड्रेस प्रूफ बाद में अपलोड करना होगा। इसी तरीके से अगर तुम्हें तुम्हारा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलनी है तब ” Telephone Number & Email ID “ यह टाइप पर क्लिक करना होगा |

10) अब तुम्हें Proof of PAN इसमें Copy of Pan Card यह ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके नीचे आपको Declaration यह ऑप्शन दिखेगा वहां तुम्हें Number of document, Place और Date डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

11) इसके बाद Next बटन पर क्लिक करना होगा अगले पेज पर Aadhar Card के पहले आठ अंक दर्ज करें साथ ही आपको वह नाम टाइप करना होगा जो आधार कार्ड पर है। आपने जो भी जानकारी डाली है उसे एक बार जांच लें और फिर नीचे दिए हुए Continue बटन पर क्लिक करें।

12) अब आपको Online Payment करना होगा यह पेमेंट करने के लिए विभिन्न Payment Process मैं से कोई भी प्रोसेस Select सकते हो यह पेमेंट 106 rupaye का होगा। इसके बाद ” I Agree to the Term of services “ पर क्लिक करना होगा और बाद में ” Pay Confirm ” पर क्लिक करके पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको तुरंत ही Payment Receipt मिल जाएगी जो आप डाउनलोड करके Save कर सकते हो.

13) इसके बाद और एक पेज खुलेगा जिसमें आपको ” Continue with E Sign ” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद और एक पेज ओपन होगा जहां तुम्हें तुम्हारा Aadhar Card नंबर करना होगा और Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा ताकि आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर यह OTP आ जाएगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद यहां दर्ज करना होगा अब आपकी E Sign की प्रोसेस पूरी हो गई है।

14) अब आपको एक Acknowledgement Letter मिलेगा यह Letter पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहेगा इसका पासवर्ड आप की Date of Birth होगा जिससे डालने के बाद आप Acknowledgement Letter डाउनलोड कर सकते हैं यह नंबर Pan Card Track करने के लिए उपयोगी रहेगा |

2 thoughts on “PAN Card का नाम/पता/जन्म तारीख घर से ऑनलाइन Change करे !”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *