Income Tax विभाग के माध्यम से PAN CARD बनाना बहुत आसान हुआ है। चलिए जान लेते है कि e-Pan Card कैसे बनाते है।

आजकल बहुत सारे काम हम ऑनलाइन ही कर रहे है जिसके कारण कोई भी काम आसानी से कर सकते है और हमारा समय भी बच रहा है। पॅन कार्ड (PAN Card) बनाने की Process भी बहुत ही आसान बन गई है। इसके पहले पॅन कार्ड (PAN Card) बनाने के लिए एक फार्म भरना होता था, अब कुछ ही देर में आप पॅन कार्ड बनाने का Application भर सकते हो। हमारे आयकर विभाग ने ऐसी सुविधा उपलब्ध करके दी है। आप आपके आधार कार्ड ( Aadhar Card) का उपयोग करके सिर्फ १० मिनट में Instant पॅन कार्ड (PAN Card) पा सकते हो।

इंस्टंट E-Pan Card के लिए Application Form में आपको सिर्फ आधार कार्ड नंबर डालना होगा। उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा। उसके बाद प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी। पॅन कार्ड (PAN Card) के लिए ऑनलाइन Application करने के बाद १० मिनट के अंदर PDF Form में पॅन कार्ड जारी किया जाएगा। E-PAN फिजिकल कॉपी जैसाही है, पर आप ५० रुपए शुल्क देकर पॅन कार्ड रिप्रिंट ( Reprint) की ऑर्डर दे सकते है, जिसके बाद आपको लैमिनेटेड ( Laminated) पॅन कार्ड मिल जाएगा।

आयकर विभाग के माध्यम से पॅन कार्ड (PAN Card) बनाने की प्रोसेस :—

  •  सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

  • यहां पे ” Quick Link ” सेक्शन के ” Instant Pan Through Aadhar ” पर क्लिक करे।
  • उसके बाद ” Get New Pan Card ” ये लिंक पर क्लिक करे।
  • उसके बाद नए पॅन कार्ड (PAN Card) के लिए तुम्हारा आधार कार्ड नंबर और Captcha Code डालना होगा।
  • ये प्रोसेस के बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पे OTP भेजा जाएगा और Verify होने के बाद आपका E PAN जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *