No Widgets found in the Sidebar

आज के Digital दौर में हम हमारे पैसा का लेनदेन ऑनलाइन(Online Banking) ही करते है, आजकल हमारा बैंक में आना-जाना बंद ही हो गया है क्योंकि Bank का काम हम अपने मोबाइल पर ही कर लेते है। किसीको पैसे भेजना हो, इलेक्ट्रिक बिल भरना हो, रिचार्ज करना हो ऐसे बहुत सारे काम आज हम घर बैठे मोबाइल पर ही कर लेते है। ये मुमकिन हुआ सिर्फ Digital Payment System के वजह से। हम अपने मोबाइल में Digital Payment System Apps Install करके अपना काम आसान कर सकते है। आज गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे डिजिटल पेमेंट सिस्टम एप्लिकेशन मौजूद है जैसे Paytm, Bhim App, Google pay , Phone Pe ।

WhatsApp Group Join Now

आज हम आपको फोन पे ( Phone Pe ) App के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है। हम चाहते है कि जिन लोगो को फोन पे के बारे में नहीं पता उनको हमारे यह ब्लॉग के माध्यम से सब कुछ पता चले और वो भी फोन पे Use करना चालू करे।

तो देर न करते हुए हम विस्तार से समझ लेते है फोन पे ( Phone Pe ) Application के बारे में।

Phone Pe Application क्या है :

Phone Pe App यह UPI ( Unified Payment Interface) पर आधारित Application है। यह प्रणाली बेहद सुरक्षित मानी जाती है। Phone Pe Application सिर्फ पैसे की लेनदेन का ही काम नहीं करता बल्कि आप इससे Mobile Recharge, DTH Recharge, LIC Premium, Bank Account Balance check एैसे बहुत सारे काम घर बैठे कर सकते हो। Phone Pe App को हम एक मोबाइल वैलेट जैसा ही हम इस्तेमाल कर सकते है। Phone Pe के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो जिसके लिए आपको Phone Pe की तरफ से कुछ Rewards भी मिलते है। इसके अलावा आपको Cashback और Discount भी मिलता है।

——————————————————————————————————————————————

Phone Pe इस्तेमाल करने के लिए क्या जरूरी है :

  1. Smartphone ( Android / iOS ) Mobile

2. Phone Pe App Installed On Smartphone

3. Bank Account in Any Bank

4. Debit / Credit Card

5. Bank Account से आपका मोबाइल नंबर Linked होना अनिवार्य है।

——————————————————————————————————————————————

Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाए :

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर Phone Pe App Install करना होगा जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हो। निचे दिए गए लिंक से आप डाउनलोड कर सकते हो।

https://phon.pe/ru_nakuqa1dp

2. Phone Pe App पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Register Now बटन दिखेगा, उसपर क्लिक कीजिए।

3. अब अपना मोबाइल नंबर, जो बैंक अकाउंट के साथ Link है वो डाले। इससे आपके मोबाइल पे OTP आएगा उसे डाले। इसके अलावा आपका नाम ( Full Name) डाले। और अब आपको Phone Pe Password डालना होगा और Continue बटन पर क्लिक करना होगा।

4. आपका Phone Pe Account बनकर तैयार हुआ है। अब आपको सबसे Important काम करना है याने अब आपको आपका Bank Account फोन पे में Add करना है। आप एक से ज्यादा Bank Account जोड़ सकते हो।

5. बैंक अकाउंट Add करने के लिए आपके पास आपका Bank Account Number, Debit Card होना जरूरी है । ये सब डिटेल्स डालकर आप बैंक अकाउंट Phone Pe के साथ Link कर सकते हो।

6. अब आपका Phone Pe Account रेडी हुआ है जिससे आप डिजिटल पेमेंट करने के लिए बिल्कुल तयार हुए हो।

——————————————————————————————————————————————

Phone Pe App इस्तेमाल कैसे करे :

जैसे ही आप फोन पे Application खोलते हो, आपके सामने अलग अलग Option दिखाई देंगे, इसे ही Home Page कहा जाता है। अलग अलग ऑप्शन की जानकारी आपको निचे दे रहा हूं।

Transfer Money :- यहां से आप किसीको भी पैसे भेज सकते है। इसमें भी आपको अलग अलग Options मिलेंगे जैसे,

To Contact ( Mobile नंबर पे पैसे भेजने के लिए )

To Account ( किसिके Bank Account में पैसे भेजने के लिए)

To Self ( खुद के अकाउंट में पैसे डालने के लिए)

Bank Balance ( Account Balance चेक करने के लिए)

Recharge & Pay Bill:- यहां से आप Mobile Recharge, DTH, Electricity Bill, Credit Card Bill, Loan Payment, Cylinder Bill, education Bill, Broadband Bill, Petrol Pump Bill एैसे बहुत सारे Payment कर सकते है और Cashback भी पा सकते है।

——————————————————————————————————————————————

Phone Pe के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते :

  • यह Application UPI आधारित होने के कारण पूर्णतः सुरक्षित है।
  • इसमें लगभग सारे बैंक लिंक कर सकते है।
  • बाकी App के मुकाबले फोन पे से बहुत जल्द Transaction होता है।
  • एक बार Transaction करने के बाद वो Address अपने आप Save हो जाता है।
  • Phone Pe से Transaction करके बहुत सारा कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर हम पा सकते है।
  • Phone Pe Application से हम पैसे भी कमा सकते है |

——————————————————————————————————————————————

Phone Pe से पैसे कैसे कमाएं :

Phone Pe App से आप पैसे भी कमा सकते हो। इसके लिए आपको पहले Phone Pe पर अकाउंट बनाना होगा इससे आपकी एक Refferal Link Create हो जाएगी जिसे आप लोगो के साथ शेयर कर सकते हो।

आपके द्वारा भेजी गई लिंक से अगर कोई व्यक्ति Phone Pe Install करता है तब आपको प्रति व्यक्ति १०० रुपए मिल जाते है। यह पैसे आपके फोन पे वैलेट में आ जाते है। आप जितने ज्यादा लोगो से शेयर करोगे उतने पैसे कमा पाओगे। आप अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यह काम कर सकते हो और बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

——————————————————————————————————————————————

तो दोस्तो, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Phone Pe App के बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गई होगी। अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो आपके दोस्तो को Share जरूर करे और भारत को पूर्णतः डिजिटल बनाने में मदद करे। और हां…. कोई सवाल हो तो Comment करना ना भूले।

🙏  जयहिंद ! वन्दे मातरम ! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *