Blog Content
PM Awas Yojana 2023
PM Awas Yojana in Hindi| PM Modi gharkul Yojana 2| Indira Awas Yojana 2023| पीएम आवास योजना| Pradhanmantri Awas Yojana
हर आदमी का सपना होता है की वो अपने परिवार के लिए एक मजबूत घर बनाए, लेकिन आर्थिक परिस्थिति के कारण उसका वह सपना अधूरा रह जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत भारत के हर गरीब परिवार का अपना घर बनाने के सपने को मदद की जाती है। इस PM Awas Yojna के तहत हर एक गरीब परिवार को उनका मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का नाम पहले इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) था। साल २०१६ में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना pm awas yojana कर दिया गया।
इस pm awas yojana 2023 योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों के लोग ले सकते है। ग्रामीण और शहरी दोनो को आवेदन करने की अलग अलग सुविधा है।
इस योजना की पूरी जानकारी और जिनको इस योजना का लाभ मिला है उनके नाम की नई लिस्ट भी हम इस आर्टिकल में विस्तार से नीचे से रहे है।
PM Awas Yojana पीएम आवास योजना क्या है :
PM Awas Yojna के तहत हर एक गरीब परिवार को उनका मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का नाम पहले इंदिरा आवास योजना था। साल २०१६ में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया। इस योजना के तहत बेघर या जिनके पास पक्का घर नही है उनके बैंक खाते में घर बनाने के लिए तीन किस्तो में १ लाख २० हजार तक की धनराशि दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत के हर गरीब परिवार का अपना घर बनाने के सपने को मदद की जाती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को एक आवेदन करना होता है और कुछ दिनों बाद सरकार को तरफ से एक सूची जारी की जाती है और जिनका नाम इस सूची में होगा उनको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
PM Awas Yojana benefits पीएम आवास योजना के फायदे क्या है :
इस योजना के तहत भारत सरकार उन लोगो को पैसा देती है जो लोग अपना पक्का मकान बनाना चाहते है पर पैसे के अभाव से घर नही बना पाते। इस योजना के अनुसार सरकार ऐसे गरीब लोगो को १ लाख २० हजार रुपए की आर्थिक सहायता करती है। इस योजना का लाभ उठाकर भारत का हर कोई बेघर या गरीब परिवार अपना खुद का एक पक्का मकान बना सकता है। जिनकी कुल आय १८ लाख रुपए तक है उनको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
PM Awas Yojana Eligibility पीएम आवास योजना के लिए क्या पात्रता होती है :
- यह योजना सिर्फ गरीबों के लिए नहीं बल्कि हर आदमी के लिए है। किसी व्यक्ति की उत्पन्न की सीमा के आधार पर वह EWS, LIG, MIG श्रेणियों में आयेगा, इन सभी श्रेणियों के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकतें है।
- जिस महिला का नाम संपत्ति के कागजात पर है या फिर जिन लोगो का नाम संपत्ति के कागजात पर है उनमें से कोई एक महिला है, वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होती है।
- यह योजना सिर्फ नया घर बनाने या खरीदने के लिए है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के नाम पर कोई भी मकान नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए उसने पहले कोई भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार को योजना का लाभ नहीं उठाना चाहिए।

PM Awas Yojana Application पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे :
- इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट Official Website पर जाएं।
- वेबसाइट पर Menu में “Citizen Assessment” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका Aadhar Number आधार क्रमांक डालना होगा,जिसके नाम पर Application कर रहें है उनका आधार कार्ड होना अनिवार्य है, आधार कार्ड से वैलिडेट होने के बाद आपको Application Form मिलेगा।
- इस Application Form में व्यक्तिगत जानकारी(Personal Information), कुल आय की जानकारी(Total Family income), बैंक अकाउंट(Bank Account) की जानकारी भरकर Submit कर देना होगा।
- उसके बाद Save Option पर क्लिक करना होगा, Save करने से पहले आपने भरी हुई जानकारी एकबार जांच ले। Save करने के बाद आपको Unique Application नंबर प्राप्त होगा, उसे कही लिखके रखे।
- यह भरा हुआ फॉर्म Download करके उसकी Print निकाल ले, यह फॉर्म आपको नजदीकी Comman Service Centre(CSC) में जाके देना होगा।
PM Awas Yojana Documents पीएम आवास योजना डॉक्यूमेंट्स :
अगर आवेदक नौकरी पर है या कोई बिजनेस करता हो, उसके हिसाब से उन्हे डॉक्यूमेंट्स लगेंगे।
नौकरी करने वाले आवेदक को कौनसे डॉक्यूमेंट लगेंगे :
- Application Form (Downloaded from official Website)
- Identity Card ( आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, Passport)
- Address Proof ( आधार कार्ड, वोटर आइडी, rent एग्रीमेंट, टैक्स रिसिप्ट)
- Income Proof – Last 6 month bank statement, Last 2 month Salary slip, Last form 16
- Property Documents – Aggrement to sell, Chain of property document, allotment letter/buyer aggrement, copy of receipt for payment made to developer.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023|Kisan Credit Card in Hindi
बिजनेस करने वाले आवेदक को कौनसे डॉक्यूमेंट लगेंगे :
- Address Proof of Business
- Income Proof – ITR for last 2 year, Profit & Loss balance sheet, Last 6 month account statement for business.
PM Awas Yojana 2023 List पीएम आवास योजना २०२३ लिस्ट :
PM Awas Yojana new List 2023 निकालने के लिए नीचे बताए हुए Steps अनुसार जाए |
- ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाए। इसके लिए यह दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करे – rhreporting.nic.in
- इसमे PM Awas योजना में नाम चेक करने के लिए High Level Physical Progress Report का विकल्प को सलेक्ट करे।
- इसमें अपना राज्य, जिला और ग्राम पंचायत सलेक्ट करे। सबसे पहले वर्ष २०२१ – २०२३ सलेक्ट करे। इसके बाद राज्य, जिला, ग्राम पंचायत चुने। सभी डिटेल्स डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
- सारे डिटेल्स सलेक्ट करने के बाद, आपके ग्रामपंचायत की पीएम आवास योजना की लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी, इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।
- आप पीएम आवास योजना में आपके नाम के आगे उसका स्टेटस भी देख सकते है, आपके मकान का निर्माण कहा तक हुआ उसका स्टेटस भी दिखेगा
नरेंद्र मोदी की पेंशन योजना २०२३ | अटल पेंशन योजना(APY) Narendra Modi Pension Yojana