आज के डिजिटल युग में हर एक व्यक्ति के पास Internet Banking कि सुविधा होना अनिवार्य हो गया है। Internet Banking होने से आप बैंकिंग से संबंधित बहुत सारे काम घर बैठे ही कर सकते हो जिससे आपका बहुत सारा समय बच जाता है। Internet Banking के जरिए आप किसीको भी पैसे भेज सकते हो, चेकबुक request डाल सकते हो, आपका bank Balance Dekh सकते हो, एैसे बहुत सारे काम घर बैठकर ही कर सकते हो। आज के Cyber Attack के जमाने में Internet Banking को पूरी तरह से सुरक्षित कराया गया है। Internet Banking आपके Debit Card के Credential और OTP ( One Time Password ) से सुरक्षित है।
जैसे ही आपने SBI बैंक मे आपका खाता खुलवाया, आप Internet Banking के लिए Process कर सकते हो। इसके लिए आपके पास व्यक्तिगत खाते का ATM Card होना जरूरी है। चलिए जन लेते है कैसे आप SBI Internet Banking में Registration कर सकते हो।
१) सबसे पहले SBI Netbanking के Homepage पर जाइए ।

२) New User Registration / Activation के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।

३) जैसेही आप क्लिक करते हो, आपके सामने नया window खुलेगा जिसमें आप अपना Account Number, CIF Number, Country, Registered Mobile Number यह details डालके “Submit” बटन पर क्लिक कर दीजिए।

४) इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP ( One Time Password) आएगा वो आपको यहां डालना होगा। इसके लिए आपका Mobile Number बैंक के पास Register होना अनिवार्य है।
५) इसके बाद Service Activation के लिए आपके ATM Card के Details डालना होगा। अगर आपके पास ATM नहीं है तब आपको Activation के लिए बैंक से संपर्क करना होगा।
६) अब आपको Temporary Username दिखाई देगा।आपको अब पासवर्ड ( Password ) सेट करना होगा।नीचे वहीं Password Confirm करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
७) अब आपको Temporary Username और Password के साथ लॉगिन करना होगा।
८) आप आपके हिसाब से Usename रख सकते हो जो आपका Permenant Username बन जाएगा।
इस तरह से आप आपका Internet Banking आप खुद घर बैठे Register कर सकते हो। यह करते समय आपके पास क्या क्या होना जरूरी है इसकी Information निचे दि गई है।
* ATM Card आपके पास होना जरूरी है।
* बैंक में Account खोलते समय जो मोबाइल नंबर अपने फार्म में भरा था वहीं मोबाइल नंबर से आपको Internet Banking Register कराना होगा।
* आपके पास Passbook और Checkbook होना जरूरी है। IFSC CODE, CIF Code, Branch Detail जैसी information आपको पासबुक से मिल जाएगी।
इंटरनेट बैंकिंग खोलने के बाद आपको कौन से चीजों का ध्यान रखना होगा
* Internet Banking का Username और Password किसी के साथ कभी Share नहीं करना है ।
* कोई भी Transaction करते वक़्त आपके मोबाइल पे जो OTP आयेगा उसको कभिभी किसी से शेयर नहीं करना है। कोई भी बैंक आपको OTP नहीं पूछती है।
* Internet Banking के संबंधित कोई भी शंका हो तब तुरंत बैंक से संपर्क करे।
Nice information sir thank you so much